देहरादून। डोईवाला कोतवाली पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के एक कछुए के साथ हरियाणा के चार व्यक्तियों को कार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित व्यक्ति धन दौलत की प्राप्ति के लिए कछुए की पूजा करने के लिए ले जा रहे थे, लेकिन इस बीच पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र रावत के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उप निरीक्षक अजय रावत, राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल सतपाल भंडारी व स्वप्निल ऋषि गठित पुलिस टीम ने को हरियाणा के चार व्यक्तियों के कब्जे से एक दुर्लभ प्रजाति के कछुए को बरामद किया। दुर्लभ प्रजाति के इस कछुए को कार संख्या -एचआर 30 एल 0195 में चोरी से ले जाया जा रहा था। पूछताछ में आरोपित व्यक्तियों ने अपना नाम रोहित पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी भीम सैनिक कालोनी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद, प्रहलाद कुमार पुत्र गणेश कुमार शाहपुरा थाना बल्लबगढ़, फरीदाबाद, धरम वीर पुत्र जयपाल ठोरका थाना हयातपुर जिला गुड़गांव व गोविंद पुत्र राम पत्र सिकंदरपुर थाना खेड़ी खितौला जिला गुड़गांव बताया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपित व्यक्तियों ने जानकारी दी कि कछुए को उनके यहां शुभ माना जाता है। कछुए की पूजा करने से अपार धन दौलत की प्राप्ति भी होती है। आरोपितों ने बताया हरिद्वार स्नान करने के बाद लालतप्पड के जंगल में उनके द्वारा यह यह पूजा करायी जानी थी। इसलिए पूजा करने के लिए वह कछुए को हरियाणा से ही लाए थे। लेकिन इस बीच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।