Breaking उत्तराखण्ड

अभाविप का प्रतिनिधिमंडल स्पीकर अग्रवाल से मिला, ज्ञापन सौंपा

ऋषिकेश। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल  को 5 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया जिसमें प्रदेश के सभी महाविद्यालयों सहित ऋषिकेश स्थित श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर  में छात्रों के लिए सीटें बढ़ाने, तकनीकी कोर्स संचालित करने एवं खेल मैदान आदि समस्याओं के समाधान का उल्लेख किया गया है।
         अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल के छात्रों ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई हुई है परिणाम स्वरूप अधिकांश विद्यालयों के हाईस्कूल व इंटर कॉलेज के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे हैं जिससे विभिन्न महाविद्यालयों में छात्रों को प्रवेश पाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में इतनी सीटें नहीं है।
        अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गढ़वाल सह संयोजक विनोद चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया  कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों सहित श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में छात्रों के लिए  सीटें अधिक बढ़ायी जाए।प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराते हुए कहा है कि विभिन्न पाठ्यक्रमों से संबंधित कोर्स भी महाविद्यालय में बढ़ाये जाए ताकि छात्रों को विभिन्न कोर्स के पठन-पाठन में कोई परेशानी ना हो। छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में महिला छात्रावास, खेल का मैदान एवं जीर्णशीर्ण महाविद्यालय भवनों की मरम्मत के लिए भी विधानसभा अध्यक्ष से ज्ञापन में अपनी मांग रखी। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा  कि छात्रों के हितों के लिए सरकार एवं उच्च शिक्षा मंत्री से व्यक्तिगत रूप से बात करेंगे और निश्चित रूप से छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गढ़वाल से संयोजक विनोद चौहान, जिला प्रमुख विवेक शर्मा, विवेक चौहान, दीपक ठाकुर, प्रदीप रावत, दीपक कुमार, रोहित सैनी, अंकुर अग्रवाल आदि सहित अनेक छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

चार दिवसीय विदेश दौरे पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

राज्यपाल ने दी गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की मंजूरी

Anup Dhoundiyal

हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाया जाएगा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment