Breaking उत्तराखण्ड

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली शोभायात्रा

देहरादून। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला समिति द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में देश चिंतन की ऑडियो सभी को सुनाया गया और एकल अभियान के आचार्य एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम किए गए। इस कार्यक्रम में महिला समिति की भावना मेहर, उत्तराखंड की संभाग हरि कथा योजना प्रमुख मनीषा बिष्ट, प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख रक्षा तोमर, अंचल गतिविधि प्रमुख अमीषा, अंचल कार्यालय प्रमुख नीमा चौहान आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जिन का सहयोग मिला उनमें अंचल अध्यक्ष, अमित गुप्ता, अंचल, सचिव अखिल थॉमस शामिल हैं। इस कार्यक्रम का समापन भारत मां की आरती एवं कृष्ण जी की आरती के साथ किया गया।

Related posts

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे आज 11 बजे ‘मन की बात’,नई सरकार में यह उनका पहला  ‘मन की बात’  है कार्यक्रम,4 महीने बाद वह इस कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से होंगे मुखातिब,देशभर में भाजपा बूथ स्तर के कार्यालय में पीएम मोदी के इस संबोधन का करेगी लाइव प्रसारण

Anup Dhoundiyal

चीन सीमा को लेकर फैलायी अफवाह, वीर सैनिकों की भूमि का अपमानः भट्ट

Anup Dhoundiyal

खनन के धन से संवरेगी सरकारी स्कूलों की सूरत, पढ़िए पूरी खबर

News Admin

Leave a Comment