देहरादून। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला समिति द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में देश चिंतन की ऑडियो सभी को सुनाया गया और एकल अभियान के आचार्य एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम किए गए। इस कार्यक्रम में महिला समिति की भावना मेहर, उत्तराखंड की संभाग हरि कथा योजना प्रमुख मनीषा बिष्ट, प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख रक्षा तोमर, अंचल गतिविधि प्रमुख अमीषा, अंचल कार्यालय प्रमुख नीमा चौहान आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जिन का सहयोग मिला उनमें अंचल अध्यक्ष, अमित गुप्ता, अंचल, सचिव अखिल थॉमस शामिल हैं। इस कार्यक्रम का समापन भारत मां की आरती एवं कृष्ण जी की आरती के साथ किया गया।