Breaking उत्तराखण्ड

आशा कार्यकत्रियों और फैसिलिटेटर को पांच माह के लिए मिलेंगे दो हजार रुपए, आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड की सभी आशा कार्यकत्रियों और आशा फैसिलिटेटर को प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच माह तक दो-दो हजार रुपए दिए जाएंगे। बुधवार को राज्य सरकार की ओर से इस बाबत जीओ जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में यह आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद प्रदेश में 30 दिन से चल रही आशाओं की हड़ताल खत्म हो गई है। खटीमा में विरोध-प्रदर्शन करने के बाद उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिला। इस दौरान सीएम धामी ने घोषणा की कि 20 दिन में उनकी मांगें पूरी होने का शासनादेश जारी हो जाएगा। सीएम के आश्वासन बाद प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने इसे एकजुटता की जीत बताया। कहा कि 20 दिन में शासनादेश जारी नहीं होने पर आशाएं पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।

Related posts

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत डीएम पहुंचे बाणा, चिल्हाड़, लोगों की समस्याएं सुनीं, निस्तारण किया 

Anup Dhoundiyal

चारधाम की आसान नहीं है डगर, 175 डेंजर जोन पर सफर की चुनौती

News Admin

अग्निपथ योजना के विरोध के चलते हावड़ा-दून उपासना एक्सप्रेस रद्द

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment