-मोर्चा ने इस मामले में किया गया था आंदोलन
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चिन्हित होने से वंचित राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हिकरण कराने की घोषणा बहुत ही सराहनीय है कदम है।
मोर्चा द्वारा आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण मामले में आंदोलन कर सरकार को आगाह किया गया था। नेगी ने कहा कि प्रदेश में आज भी हजारों आंदोलनकारी चिन्हित होने से वंचित हैं, जिसका मुख्य कारण पुष्ट दस्तावेजों का अभाव है। कई वंचित आंदोलनकारियों ने दिन-रात एक कर आंदोलन में प्रतिभाग किया था तथा गिरफ्तारियां भी दी थी, जिनको गिरफ्तारी के पश्चात शाम को रिहा कर दिया गया था, लेकिन उनके पास इसका कोई प्रमाण नहीं हैं। नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व में 31/12/17 तक चिन्हीकरण करने के आदेश पारित किए गए थे, लेकिन उसके बाद आज तक कोई प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई थी। सरकार की इस पहल से अब आंदोलनकारियों को न्याय मिलेगा। नेगी ने कहा कि मोर्चा शीघ्र ही मानकों में ढील कराने को लेकर मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेगा। पत्रकार वार्ता में मोहम्मद असद व प्रवीण शर्मा पिन्नी उपस्थित रहे।