देहरादून। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर जनपद के सोडा सिरोली विकासखण्ड रायपुर में मेगा फिट इंडिया रन का आयोजन किया गया।
जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र एम0 टोलिया ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर युवाओं को पंडित जी के विचारों, मूल्यों और आदर्शों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर आजादी का महोत्सव के तहत मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मदन सिंह रावत, सुपुत्र श्याम सिंह रावत, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रवेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता/गा्रम प्रधान सोडा सरोली द्वारा युवाओं को संबोधन किया गया। कार्यक्रम में शामिल युवाओं द्वारा 8 किलोमीटर दौड़, वरिष्ठ जनों एवं महिलाओं के द्वारा पदयात्रा में भाग लिया गया। इस अवसर पर मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन, शपथ एवं राष्ट्रीय गान कार्यक्रम आयोजित किए गए उन्होंने कार्यक्रम में प्रवेश सिंह, शुभम, राशि, मेघा, अंकित कुकरेती, दीपक कुमार, ऐश्वर्य आदि भी उपस्थित रहे।