Breaking उत्तराखण्ड

पितृ विषर्जन पर कोरोना व आपदा में मृत आत्माओं की शान्ति के लिए किया कार्यक्रम

देहरादून। वृक्ष मित्र अभियान के तहत कोरोना, आपदा तथा अपने पितरों के आत्मा शान्ति के लिए दीप प्रज्वलित करके मजगांव में सर्व पितृ अमावस्या पर श्रदांजलि दी गई यह कार्यक्रम वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी द्वारा किये गया, जिसमें पितरों व कोरोना में मरे लोगों के आत्मा शांति के लिए दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना की गई। डॉ सोनी द्वारा हर पितृ विषर्जन पर पितरों के आत्मा शान्ति के लिए दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी जाती हैं।
पर्यावर्णविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा पितृ पक्ष के आखरी दिन को पितृ विसर्जन अमावस्या मनाई जाती है जिसे सर्व पितृ अमावस्या या पितृ विसर्जन अमावस्या के नाम से भी जानते हैं। इस दिन उन लोगों का श्राद्ध किया जाता है, जिनके परिजनों को पितरों की देहांत तिथि ज्ञात नहीं होती है या भूल चुके हो। इस दिन भोजन को पितरों को अर्पित किया जाता है मान्यता है कि श्राद्ध कर्म करने से पितर प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद मिलता है इसलिए श्राद्ध किया जाता हैं हमने सभी के पितरों व कोरोना में मृत्यु लोगों को श्रद्धांजलि दी है ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके। महावीर धनोला ने कहा आज हम जो हैं अपने पितरों के वजह है हमें श्राद्धरूप में उन्हें याद करना चाहिए ताकि उनका आशीर्वाद बना रहे कार्यक्रम में वीरचंद कुमाई, गिरीश चंद्र कोठियाल, गुड्डी देवी, आयुष धनोला, प्रदीप धनोला, राधिका, ऋषिक चंद कुमाई, दुर्गेश्वरी, शिवांगी आदि सम्मलित हुए।

Related posts

गत वर्ष के परिणामों को आधार मान कर उत्तीर्ण करें बोर्ड के छात्रों कोः नैथानी

Anup Dhoundiyal

खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, पांच सौ किलो सिंथैटिक पनीर पकड़ा

Anup Dhoundiyal

हरक की हनक, अपने विभागों के कार्यक्रम से भी बनाई दूरी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment