देहरादून। विगत 10 वर्षों से भारत में अपने कारोबार का संचालन करने वाले रेनो ने आज देहरादून, उत्तराखंड में अपने 4,00,000वें ग्राहक को बिल्कुल नए एवं आकर्षक, बेहद इनोवेटिव और किफायती गेम-चेंजर रेनो क्विड की चाबियां सौंपीं। इस उपलब्धि के साथ, रेनो क्विड ने भारत में 4 लाख कारों की बिक्री का कीर्तिमान स्थापित किया है, जो भारत में छोटी कारों के सेगमेंट में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाला वाहन साबित हुआ है। रेनो देहरादून में सुधीर मल्होत्रा, वाइस प्रेसिडेंट दृ सेल्स एंड मार्केटिंग, रेनो इंडिया की मौजूदगी में वाहन के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ उन्होंने 4,00,000वें ग्राहक को बिल्कुल नए रेनो क्विड की चाबियां सौंपी।
इस उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सुधीर मल्होत्रा, वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, रेनो इंडिया ने कहा, “रेनो क्विड भारत के मोटर-वाहन बाजार में सबसे सफल पेशकश साबित हुआ है। इसके ग्राहकों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है, और एंट्री कार सेगमेंट में इसने बड़े पैमाने पर बदलाव लाना जारी रखा है। एसयूवी से प्रेरित डिजाइन और इस श्रेणी में शानदार फीचर्स की वजह से क्विड ने इस सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। रेनो क्विड ने अपने बेहतरीन वैल्यू पैकेज से न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी ग्राहकों का दिल जीता है।“
उन्होंने आगे कहा, “पिछले कुछ सालों के दौरान भारत के मोटर-वाहन उद्योग में बड़े पैमाने पर बदलाव आया है, और हम हर सेगमेंट में अपने ग्राहकों को ड्राइविंग का शानदार अनुभव प्रदान करने के वादे पर कायम हैं। हमने ग्राहकों की तेजी से बदलती प्रवृत्ति के अनुरूप क्विड को लगातार बेहतर और अत्याधुनिक बनाना जारी रखा है, और 4 लाख कारों की बिक्री की यह उपलब्धि हमारे ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण का सबसे बड़ा प्रमाण है।“