उत्तराखण्ड विधिक

न्यायालय से दोष मुक्ति के मामलों की समीक्षा, उच्च अदालतों में अपील की तैयारी

देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने सत्र न्यायालय एवं लोवर न्यायालय में जिन वादों में मा. न्यायालय के द्वारा दोषमुक्ति की गयी उनके सम्बन्ध में संबधित सहायक अभियोजन अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने ऐसे प्रकरण जो अपील योग्य पाये गये उन्हे तत्काल अपील किये जाने के संयुक्त निदेशक विधि जगपाल सिंह बिष्ट को निर्देश दिये। उन्होने जिला शासकीय अधिवक्ता गुरू प्रसाद रतूडी को निर्देश दिये है कि जिन प्रकरणों में मा. न्यायालय द्वारा रिहाई की कार्यवाही की गयी है ऐसे प्रकरणों का परीक्षण करें। तथा अपील किये जाने वाले मामलों में तत्काल प्रस्ताव शासन को प्रेषित करे, साथ ही दोषमुक्त हुए मामलों के कारणों को भी स्पष्ट करे। इस अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल,सहित जनपद के विभिन्न अभियोजन अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related posts

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर, एक और मरीज की मौत

News Admin

उर्वशी समेत 16 हुए यूफा अवॉर्ड से सम्मानित

News Admin

किशाऊ बांध राष्ट्रीय परियोजना, उत्तराखण्ड के विकास हेतु मील का पत्थर साबित होगीः बांध

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment