उत्तराखण्ड

सदभावना क्रिकेट मैच में मन्डलायुक्त का शानदार प्रदर्शन, ओल्ड क्रिकेटर्स एकादश ने 67 रनों से जीता मैच

कालाढूगी/हल्द्वानी। आयुक्त कुमायू मण्डल राजीव रौतेला की पहल पर पहली बार एक भव्य सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन रविवार को मेलकानी क्रिकेट एकेडमी ग्राउन्ड चकलुवा मे हुआ। 20-20 मैच आयुक्त प्रशासन एकादश तथा ओल्ड क्रिकेटर्स एकादश हल्द्वानी के मध्य खेला गया। मैच जिसमें ओल्ड क्रिकेटर्स इलेवन ने आयुक्त प्रशासन एकादश को 67 रनों से शिकस्त दी। मैच का शुभारम्भ आईजी कुमाऊं पूरन सिह रावत द्वारा किया गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी ओल्ड क्रिकेटर एकादश द्वारा की गई। पंकज ने शानदार 75 रन, इन्दर जेठा ने 39 रन, दानसिह भण्डारी ने 30 रन तथा दीपक मेहरा ने 23 रनों का योगदान दिया। 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन ओल्ड क्रिकेटर्स टीम ने बनाये। कुमायू कमिश्नर राजीव रौतेला ने शानदार स्पिन गेदबाजी करते हुये 33 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि सीओ लोकजीत सिह ने 2 विकेट गिराये।
दूसरी पारी मे निर्धारित लक्ष्य 204 रनों का पीछा करते हुये आयुक्त प्रशासन एकादश टीम ने 20 ओवर मे 7 विकेट खोकर केवल 147 रन बनायेे। कमिश्नर कुमायू श्री रौतेला ने 32, एसएसपी श्री खंडूरी ने 31 रन, सिटी मजिस्टेट पंकज उपाध्याय ने 22 रनों का योगदान दिया। अपर जिलाधिकारी हरवीर 2 रन ही बना सके। बावजूद इसके टीम लक्ष्य से दूर रही और 67 रनों से मैच हार गयी। मैन आॅफ द मैच कमिश्नर राजीव रौतेला रहे जबकि बेस्ट बल्लेबाज पंकज उपाध्याय तथा बेस्ट गेदबाज लीला काण्डपाल रहे।
इस अवसर मुख्य अतिथि आईजी कुमायू श्री रावत ने कहा खेल हमारे जीवन में प्रतिस्पर्धा लाते है। खेंलों से हमें लक्ष्य की ओर बढने की पे्ररणा मिलती है वही खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए भी जरूरी है अपने सम्बोधन में आयुक्त श्री रौतेला ने कहा कि खेल भावना हमें जीवन में हार व जीत की अनुभूति कराते है। अगर हम जीवन मे हारते है तो हमें जीतने के लिए सुनियोजित प्रयास करने चाहिए। उन्होेने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में होते रहेगे, खेल हमे आपस मे जोडने का काम करते है। उन्होने विजेता टीम के खिलाडियों व कप्तान को अपनी ओर से शुभकामनाये दी। मैच के दौरान जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, उपजिलाधिकारी अशोक जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, सीओ विजय ढौढियाल, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा के अलावा बडी संख्या मे खेल प्रेमी एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

Related posts

भारत-चीन सीमा पर सब कुछ नियंत्रण मेंः जनरल एमएम नरवाणे

Anup Dhoundiyal

व्यवधान और अवरोध के बजाय सकारात्मक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करें कांग्रेसः चौहान

Anup Dhoundiyal

पीएम के केदारनाथ दौरे के दौरान धार्मिक स्थलों पर साधुओं को जोड़ेगी भाजपा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment