देहरादून। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को पीपीपी मोड से वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन मे क्रमिक अनशन के दूसरे दिन उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव केंद्रपाल सिंह तोपवाल और जिला अध्यक्ष संजय डोभाल अनशन पर बैठे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चिकित्सालय उच्चीकरण करने और हिमालयन अस्पताल से इसका अनुबंध खत्म करने की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में ही पिछले 6 दिन से उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं।
उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि जल्दी ही अस्पताल से जुड़े क्षेत्रों में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव केंद्र पाल सिंह तोपवाल ने कहा कि जनता के व्यापक विरोध के बावजूद अस्पताल का अनुबंध खत्म नही किया गया है। उन्होंने इस कदम को सरकार की हठधर्मिता बताया। उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि जल्दी ही अस्पताल को निजी संस्था से वापस लेने के लिए हस्ताक्षर तथा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आंदोलन के छठे दिन आज गुड्डू सोलंकी, जगदंबा प्रसाद, रमेश तोपवाल, शौकीन अहमद, अशोक तिवारी, भावना मैठानी, लक्ष्मी नेगी, निर्मला भट्ट, बीना नेगी, शशी बाला, पूर्ण चंद्र भट्ट, सिद्धार्थ कुमार, सुनील कुमार, श्याम सुंदर, चरणजीत सिंह, राजीव राकेश, तोपवाल, इलियास आदि दर्जनों लोग धरने पर बैठे।