Breaking उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी ने ली क्षय नियन्त्रण समिति की बैठक

देहरादून। राजपुर रोड़ कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में एस.पी.एस राजकीय चिकित्सा प्रबन्धन समिति और जिला क्षय नियन्त्रण समिति की बैठक आयोजित की गयी। समिति के सदस्यों द्वारा एस.पी.एस ऋषिकेश चिकित्सालय के संबंध प्रस्तुत बजट के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वास्तविक डिमाण्ड को देखते हुए बजट बनायंे और मुख्य चिकित्साधिकारी बजट के औचित्य की संस्तुति करेंगे साथ ही बजट खर्च का अनिवार्य रूप से ऑडिट भी करवाएं।
जिलाधिकारी ने क्षय नियंत्रण समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि जो भी टीबी पेशेन्ट ठीक हुए हैं उनको टीबी चौम्पियन बनाएं। टीबी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम की तरह एच.आई.वी. और डायबिटिज के नियन्त्रण के संबंध में कमेटी का गठन किया जाए और सभी सरकारी-गैर सरकारी अस्पतालों में टीबी उन्मूलन के साथ ही एच.आई.वी और डायबिटिज की निःशुल्क जांच व इलाज उपलब्ध कराने की कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूरी करें। जिलाधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के टीकाकरण का डोर-टू-डोर अभियान तथा प्रत्येक सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा लगातार बनाये रखने के निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लायें। उन्होंने कोविड-19 का नया वैरीएन्ट ओमनिक्रॉम को देखते हुए जनपद में बॉर्डर एरिया में रैण्डमली सैम्पलिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई ओमनिक्रॉम का संदिग्ध मामला प्रकाश में आता है तो उसको किसी भी दशा में प्रसारित ना होने दिया जाए तथा इसके लिए कन्टेनमेंट जोन इत्यादि जो भी कोविड-19 मानक हैं उस प्रक्रिया का पूर्ण पालन करें। इस दौरान बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज उप्रेती, सचिव क्षय रोग नियन्त्रण समिति डॉ0 मनोज वर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

विस अध्यक्ष से शहरी विकास मंत्री कौशिक ने की मुलाकात

Anup Dhoundiyal

खाद्य विभाग की सख्ती से चारधाम यात्रा मार्गों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों, नकली दवाओं और सामान पर लगी रोक

Anup Dhoundiyal

सीएम ने दिल्ली स्थित बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर का भूमि-पूजन कर मंदिर का शिलान्यास किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment