Breaking उत्तराखण्ड

आप के मसूरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्याम बोहरा ने किया धरना प्रदर्शन

-भाजपा नेता सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड की जनता को राष्ट्रीय स्तर पर अपमानित किया-श्याम बोहरा

देहरादून। आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी श्याम बोहरा द्वारा आज लैंसडाउन चैक देहरादून में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश भाजपा नेता सुबोध उनियाल द्वारा एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर उत्तराखंड के लोगों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना और उत्तराखंड के जनता को अपमानित करने को लेकर था। धरना प्रदर्शन में श्याम बोरा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही अपमानजनक बात है कि उत्तराखंड के एक वरिष्ठ नेता द्वारा राष्ट्रीय चैनल पर उत्तराखंड के जनता के लिए (हरामखोर) शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं। साथ ही साथ मैं उत्तराखंड की जनता और मसूरी विधानसभा क्षेत्र के तमाम लोगों से निवेदन करता हूं कि वह बीजेपी सरकार का बहिष्कार करें। इस तरह के एक वरिष्ठ भाजपा नेता को उत्तराखंड के लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्द बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यह वह लोग हैं जो जनता के बीच जाकर वोट तो ले लेते हैं परंतु वक्त आने पर उसी जनता को (मूर्ख और हरामखोर) जैसे आपत्तिजनक शब्द से संबोधित करते हैं। धरना प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा क्षेत्र से कविता क्षेत्री, विनीता क्षेत्री, मधु क्षेत्री, दिल कुमारी, यामिनी सिंह आले, राजेश कुमार आले, संजय क्षेत्री, महेश बोहरा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

देहरादून की नामित यूनिवर्सिटी यूपीईएस पे लगा जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड पौड़ी पौड़ी में होने वाली कैबिनेट बैठक पर सियासत तेज,सत्ता और विपक्ष में बैठक को लेकर जुबानी जंग तेज

Anup Dhoundiyal

धुमाकोट तहसील की उपेक्षा से नाराज क्षेत्र के संगठनों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment