Breaking उत्तराखण्ड

पॉवर कॉरपोरेशन में jE के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लि. में अवर अभियंता के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। पहले चरण में 78 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र आज जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में 12 अवर अभियंता को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। 16 अवर अभियंताओं का भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया गतिमान है, उनको भी जल्द नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा अनफ्रीज किए गए 60 अवर अभियंता के पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है।
     मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि सभी पूर्ण मनोयोग से अपने कार्यों का निर्वहन करें।  उन्होंने आशा व्यक्त की कि जनसेवा के लिए जो भी कार्य मिलता है, उसे सभी अभ्यर्थी  कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से समय पर पूर्ण करेंगे।
     इस अवसर पर प्रबंध निदेशक यूपीसीएल एवं पिटकुल अनिल कुमार, परियोजना निदेशक यूपीसीएल अजय कुमार अग्रवाल, निदेशक परिचालन एम. एल प्रसाद, महाप्रबंधक मानव संसाधन के.बी चौबे, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन अमित कुमार, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी जितेन्द्र कुमार एवं यूपीसीएल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

कुंभ के सन्दर्भ में हाईकोर्ट की सरकार को लगाई गई फटकार का किया स्वागत

Anup Dhoundiyal

आयुष्मान योजना में बहाल हुई रेफरल की व्यवस्था

Anup Dhoundiyal

दिल्ली कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शीला दीक्षित के निधन पर जताया शोक दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर किया गहरा दुख वक्त पार्टी की शीला दीक्षित को बताया बेटी मुख्यमंत्री के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा की-राहुल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment