आखिरकार कोटद्वार सीट पर भी सियासी संग्राम की स्थिति साफ हो गयी है। पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की पुत्री रितु खंडूरी व पूर्व काबीना मंत्री सुरंेद्र सिंह नेगी आमने-सामने होंगे। इसके साथ ही कोटद्वार सीट पर भी मुकाबला रोचक हो गया है। पहले इस सीट पर भाजपा को कमजोर आंका जा रहा था। 2012 में कोटद्वार सीट पर पूर्व सीएम बीसी खंडूरी को हार का सामना करना पड़ा था। तब कांग्रेस से सुरेंद्र नेगी ने बीसी खंडूरी को शिकस्त दी थी। इस बार पुत्री की बारी है कि पिता की हार का बदला ले।बीजेपी ने आज बड़े मंथन करने के बाद प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमे पौड़ी जिले कि सबसे महत्वपूर्ण सीट कोटद्वार से यमकेश्वर वर्तमान विधायक ऋतु खण्डूरी को उम्मीदवार बना दिया है। पौड़ी गढ़वाल से किसी भी ब्राह्मण चेहरे को टिकट नहीं मिलने से कही ना कही ब्राह्मणों में असंतोष पनप रहा था, जिसको डैमेज कंट्रोल कर ऋतु खण्डूरी को कोटद्वार से प्रत्याशी बनाया गया है।ऋतु खण्डूरी को यमकेश्वर से टिकट नहीं मिलने से महिला मोर्चा से लेकर उनके समर्थक नाराज थे, ऋतु खण्डूरी को टिकट नही दिए जाने से यह भी सवाल उठ रहे थे कि खण्डूरी परिवार अब बीजेपी के लिये जरूरी नही रह गया है, ऐसे में बीजेपी संगठन की काफी किरकिरी हो रही थी। इसके अलावा बीजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष का टिकट काटकर कोंग्रेस से बीजेपी में आई सरिता आर्या जो की काँग्रेस की महिला अध्यक्ष थी उनको बीजेपी ने टिकट दे दिया था, इससे भी महिलाओं में नाराजगी देखने को मिल रही थी।
previous post