देहरादून। समाजसेवी विकेश नेगी को कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ का जिला महासचिव मनोनीत किया गया है। विकेश नेगी अधिवक्ता के रूप में गरीबों और असहाय लोगों को विधिक सहायता निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराते रहे हैं। उनकी इसी सामाजिक सरोकार और भ्रस्टाचार के खिलाफ लगातार मुहिम को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है। सरकारी महकमे में व्याप्त अनियमितताओं पर विकेश नेगी की पहल ने अनवरत जांच का सिलसिला शुरू करवाया। हाल ही में आबकारी विभाग में नियम विरुद्ध नियुक्तियों को लेकर उनकी पीआईएल पर जांच भी हो रही है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने श्री नेगी की गतिशीलता और समाज के प्रति जिम्मेदारियों और समर्पण को देखते हुए उन्हें महासचिव नियुक्त किया है और उम्मीद भ्जताई है कि आगे भी वो समामाजिक न्याय और पार्टी को मजबूत करेंगे।