Breaking उत्तराखण्ड

मैं सीएम की दौड़ में शामिल नहींः धन सिंह रावत

देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा नई सरकार बनाने की कवायद में जुटी है। खटीमा से पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद नए सीएम को लेकर चर्चा जोरों पर है। ऐसे में श्रीनगर विधानसभा से नवनिर्वाचित धन सिंह रावत का नाम भी सीएम की रेस में आगे आ रहा है। इस बीच धन सिंह रावत ने कहा है कि विधायक दल की बैठक में जिसके नाम पर भी सहमति बनेगी, वो उसके साथ हैं। वह कहीं भी मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हैं।
भाजपा मुख्यालय पहुंचे धन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व का ही अंतिम निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें इससे भी बड़ी जीत की उम्मीद थी। कांग्रेस के चुनाव कैम्पेन के अध्यक्ष हरीश रावत और प्रदेश अध्ययन गणेश गोदियाल की हार पर रावत ने कहा कि यह भविष्यवाणी उन्होंने पहले ही कर दी थी।

Related posts

उत्तराखंड में पीने का पानी महंगा होगा- बढ़ेगा बिल

News Admin

दिल्ली-सपना चौधरी भाजपा में शामिल,शिवराज चौहान और मनोज तिवारी की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता,मशहूर डांसर सपना चौधरी भारतीय जनता पार्टी में आज हुई शामिल

Anup Dhoundiyal

एनसीसी शिफ्ट करने की आग पहुंची राजभवन, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment