देहरादून। एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली चांदी के बदले असली चांदी खरीदने वाली तीन ठग महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की झंडा चौक स्थित गढ़वाल ज्वेलर्स की दुकान में लोगों के द्वारा दो महिलाएं पकड़ी हुई है जो कि संदिग्ध है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली से पुलिस फोर्स झंडा चौक स्थित गढ़वाल ज्वेलर्स की दुकान में पहुंचे तो गढ़वाल ज्वेलर्स के मालिक रविंद्र कुमार अग्रवाल मौजूद मिले तथा बताया कि उसकी मुखर्जी मार्ग पर अग्रवाल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है और आज उसकी दुकान के अंदर जो दो महिलाएं पकड़ कर बिठाई गई हैं इनके द्वारा पुराना नकली चांदी के जेवर देकर उनसे असली चांदी के 01 मंगलसूत्र, 02 चेन, 02 जोड़ी पायल ठग लिए हैं जो कि अभी इन्हीं के पास हो सकते हैं। महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा पकड़ी गई उपरोक्त दोनों महिलाओं की एकांत स्थान पर ले जाकर तलाशी ली गई तो दोनों महिलाओं के पास से अग्रवाल ज्वेलर्स की दुकान ठगा गया कुछ सामान बरामद हुआ। बाकी सामान के संबंध में सख्ती से पूछताछ कर जानकारी की गई तो दोनों महिलाओं के द्वारा बताया गया कि हम लोग हापुड़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं ऋषिकेश में उनके साथ हमारी बुआ मधु उर्फ संध्या भी आई है जब वह अग्रवाल ज्वेलर्स की दुकान में गए तो उस समय उनकी बुआ बाहर खड़ी थी और अग्रवाल ज्वेलर्स को अपनी बातों में उलझा कर पुराना नकली चांदी देकर हमने 02 जोड़ी पाजेब,01 मंगलसूत्र, 02 चौन की ठगी की है। जिनमें से 02 जोड़ी पाजेब तो उनके पास है तथा चौन व मंगलसूत्र उनकी बुआ लेकर अभी कुछ समय पहले ही फरार हो गई है। जिसके पश्चात पुलिस टीम के द्वारा तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए बस अड्डा, टेंपो स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर सर्च अभियान चलाया तो तीसरी महिला को बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा ष्टोज़ माल बरामद किया गया। उपरोत्तफ तीनों महिलाओं के द्वारा ठगा गया माल बरामद किया गया है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रेखा पत्नी स्वर्गीय मनोज, संगीता उर्फ पूनम पत्नी राजकुमार, मधु उर्फ संध्या पत्नी लाखन सिंह सभी निवासी झुना पुरिया पुलिस चौकी केशव नगर थाना हापुड़ जिला हापुड़ बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।