Breaking उत्तराखण्ड

रायपुर में लोगों के हत्थे चढ़ा चेन स्नेचर, जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंपा

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में  चेन स्नेचिंग की वारदातें बढ़ती जा रही हैं।  रायपुर क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर गई बुजुर्ग महिला की युवक ने चेन छीनकर भागने की कोशिश की, लेकिन तभी वो लोगों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र रायपुर के किद्दूवाला में  बुजुर्ग महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, तभी एक युवक ने महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन खींचकर भागने लगा। महिला ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को वहीं पर धर दबोचा। इसके बाद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों को आरोपी के पास से कुछ नशीले पदार्थ भी मिले हैं। कुछ दिनों पहले ही इस इलाके में एक साथ चेन स्नेचिंग की पांच वारदातें हुई थीं। चेन स्नेचिंग के ये मामले पुलिस के लिए भी सिरदर्द बनते जा रहे हैं, क्योंकि इस तरह के मामलों से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे का आदी ह।. इसीलिए वो इस तरह के काम करता है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

महिला जिला पंचायत सदस्य की जगह पति ने ली शपथ

News Admin

रुड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शहरी विकास विभाग बनाएगा

Anup Dhoundiyal

सूचना सचिव ने किया कुंभ मेला मीडिया सेंटर का निरीक्षण, कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने के दिए निर्देश  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment