Breaking उत्तराखण्ड

वकील निकला नशे का सौदागर, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने रायपुर थाना क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पेशे के वकील है। आरोपी के पास सेे बड़ी मात्रा में नशे की गोलियां और नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। एसटीएफ के अनुसार आरोपी नशीले पदार्थाे को स्कूल और कॉलेज के छात्रों को बेचा करता है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम लाल प्रभात भारती है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि थोड़े समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में वो नशा तस्करी का ये काम करने लगा था। एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स को आरोपी के पास से प्रतिबंधिति 300 नशीली गोलियां और 772 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं। एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने बताया कि आरोपी यूपी के सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिले से नशे की गोलियां और इंजेक्शन मंगवाता था, जिसे वो देहरादून में स्कूल और कॉलेज के छात्रों को बेचता था। आरोपी हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में वकालत भी करता है। आरोपी का रायपुर थाना क्षेत्र की एटीएस कॉलोनी में आलीशान मकान है। एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने आरोपी के घर पर भी छापा मारा था। घर से भी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ मिले थे। आरोपी के पास से 20 हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई है, जो उसने नशीले पदार्थ बेचकर कमाई थी। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related posts

राज्यपाल ने “जेएसडब्ल्यू-एनडीए कार रैली” को फ्लैग ऑफ किया

Anup Dhoundiyal

भाजपा हटाओ-युवाओं को रोजगार दो अभियान का जनजगगरण

Anup Dhoundiyal

महाशिवरात्रि पर बम.बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment