Breaking उत्तराखण्ड

रुड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शहरी विकास विभाग बनाएगा

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में नगर निगम रूड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किये जाने के संबंध में बैठक ली। यह वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शहरी विकास विभाग द्वारा बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इस प्लांट के लिए 05 सितम्बर तक बिड प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके बाद देहरादून एवं उधमसिंह नगर में भी वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पाॅलिसी के हिसाब से ऊर्जा विभाग की सहमति लेकर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाय।
रूड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए 2015-16 में सिडकुल को कार्यदाई संस्था बनाई गया था, लेकिन इस प्लांट पर कार्य शुरू नहीं हुआ। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने शहरी विकास विभाग के माध्यम से प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मेयर रूड़की गौरव गोयल, विधायक रूड़की प्रदीप बत्रा, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, सचिव शैलेश बगोली, एस.ए. मुरूगेशन, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, नगर आयुक्त रूड़की नुपुर वर्मा आदि उपस्थित थे।

Related posts

व्यासी जल विद्युत परियोजना ने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य समय से पूर्व प्राप्त किया

Anup Dhoundiyal

प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने सीएम से की भेंट

Anup Dhoundiyal

‘आयुष्मान भवः’ अभियान का शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment