Breaking उत्तराखण्ड

मंत्री ने दिए स्टेट लाइव स्टॉक मिशन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

देहरादून। प्रदेश के पशुपालन व दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा विधानसभा स्थित सभा कक्ष में पशुपालन विभाग के अंतर्गत यू०एल०डी०बी० मिशन के प्रस्तुतिकरण की समीक्षा की। मंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड में स्टेट लाइव स्टॉक मिशन नहीं होने के कारण राज्य को पशुधन के संबंध में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि राज्य पूरी तरह से केन्द्र सरकार पर निर्भर है।
मंत्री ने कहा कि पूर्व में विभागीय अधिकारियों को स्टेट लाइव स्टॉक मिशन का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिये गये थे ताकि तैयार प्रस्ताव को कैबिनेट में प्रस्तुत किया जा सकें। उन्हांेने कहा कि राज्य में स्टेट लाइव स्टॉक मिशन के लागू होने से पशुधन की बेहतर देखभाल के साथ-साथ राज्य की आय में वृद्धि हो सकेगी। मंत्री ने विभाग द्वारा तैयार किये गये स्टेट लाइव स्टॉक मिशन के प्रस्ताव के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में सचिव पशुपालन बी॰वी॰आर॰सी॰ पुरूषोत्तम, निदेशक पशुपालन प्रेम कुमार, संयुक्त निदेशक पशुपालन एस॰के॰ बिंजोला तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

उपराष्ट्रपति के जनपद भ्रमण की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Anup Dhoundiyal

भाजपा विधायक पूरण सिंह फत्र्याल ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के समक्ष रखा अपना पक्ष

Anup Dhoundiyal

कुम्भ से सम्बन्धित स्थायी व अस्थायी निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment