Breaking उत्तराखण्ड

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

देहरादून। शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकराता रोड़ निवासी युवती ने कैण्ट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मुलाकात 4 महीने अंकुर तोमर निवासी देहरादून से हुई थी जिसने अपने आप को गैर शादीशुदा बताया और उससे वादा किया कि वह जल्द ही समाज के समक्ष उससे शादी करेगा। उसे झांसे में लेकर अंकुर तोमर ने जबरन उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाये और कहा कि जब हमको शादी करनी है तो सेक्स करने में कोई दिक्कत नहीं है वह मना करती रही लेकिन अंकुर तोमर नहीं माना इसने उसके साथ जरबरन बलात्कार करता रहा। बाद में जब वादिनी ने अंकुर तोमर से शादी करने को कहा तो उसने उसकी मांग में सिंदूर भरते हुए दो-तीन झूठे फोटो लिए और कहा इनसे काम चलाओ। दो महीने बाद जब वादिनी को पता चला की वह गर्भवती है तो उसने अंकुर तोमर को यह बताया जिसपर अंकुर ने उसका बच्चा गिरवाने की कोशिश की। वादिनी के अंकुर को उससे शादी करने की बात पर उसने कहा कि उसके जैसी 36 हैं वह सबसे शादी नहीं कर सकता। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
/

Related posts

कैंट विधानसभा क्षेत्र की सैंकड़ों महिलाओं ने रविंद्र आनंद को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन

Anup Dhoundiyal

मे.ज. यशपाल सिंह द पेस्टल वीड स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए  

Anup Dhoundiyal

सीएम ने शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर किया स्वागत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment