देहरादून। शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकराता रोड़ निवासी युवती ने कैण्ट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मुलाकात 4 महीने अंकुर तोमर निवासी देहरादून से हुई थी जिसने अपने आप को गैर शादीशुदा बताया और उससे वादा किया कि वह जल्द ही समाज के समक्ष उससे शादी करेगा। उसे झांसे में लेकर अंकुर तोमर ने जबरन उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाये और कहा कि जब हमको शादी करनी है तो सेक्स करने में कोई दिक्कत नहीं है वह मना करती रही लेकिन अंकुर तोमर नहीं माना इसने उसके साथ जरबरन बलात्कार करता रहा। बाद में जब वादिनी ने अंकुर तोमर से शादी करने को कहा तो उसने उसकी मांग में सिंदूर भरते हुए दो-तीन झूठे फोटो लिए और कहा इनसे काम चलाओ। दो महीने बाद जब वादिनी को पता चला की वह गर्भवती है तो उसने अंकुर तोमर को यह बताया जिसपर अंकुर ने उसका बच्चा गिरवाने की कोशिश की। वादिनी के अंकुर को उससे शादी करने की बात पर उसने कहा कि उसके जैसी 36 हैं वह सबसे शादी नहीं कर सकता। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
/
previous post