Breaking उत्तराखण्ड

31 मई को अंतिम तारिख, राशन कार्ड लौटाने वाले अपात्रों की लगी भीड़

कोटद्वार। उत्तराखंड खाद्य पूर्ति विभाग की पात्र को हां, अपात्र को ना योजना के तहत कोटद्वार पूर्ति विभाग कार्यालय में राशन कार्ड जमा करने वालों की भारी भीड़ लग रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को पुलिस बल तैनात करना पड़ रहा है। पूर्ति विभाग कोटद्वार कार्यालय की मानें तो कोटद्वार नगर निगम के 40 वार्डों में 36,104 राशन कार्ड धारक मौजूद हैं।
जिनमें से अब तक 16,46 राशन कार्ड कोटद्वार पूर्ति विभाग में जमा करा दिए है। सफेद राशन कार्ड 786 कार्डों में 3,344 यूनिट राशन विभाग में जमा हो गये हैं। पीला कार्ड के तहत 800 राशन कार्डों में 2,848 यूनिट राशन व अंत्योदय कार्ड के तहत 15 राशन कार्ड में 60 यूनिट राशन धारकों ने कार्ड जमा करवा चुके हैं। कोटद्वार खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारी ने कहा अपात्रों के राशन कार्ड जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई है। जिसके बाद घर-घर जा कर भौतिक सत्यापन के बाद उपभोक्ताओं के नियमानुसार राशन कार्ड बनेंगे। कोटद्वार खाद्य पूर्ति विभाग में राशन कार्ड धारकों की लंबी कतार लग रही है।
विभाग ने जानकारी दी कि कार्ड जमा कराने की आगामी 31 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जिसके बाद डोर टू डोर निरीक्षण कर राशन कार्ड का सत्यापन करने के लिए टीम निर्धारित कर उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बनाए जायेंगे। राशन कार्ड जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक आते ही उपभोक्ता कह रहे हैं कि विभाग ने पहले राशन कार्ड बनाए। अब जमा करवा रहे हैं। जिन अधिकारियों ने गलत राशन कार्ड बनाए हैं, उन पर भी सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

Related posts

रसोई गैस की ऑनलाइन बुकिंग में उपभोक्ताओं को रियायत, पढ़िए पूरी खबर

News Admin

निर्वाचन आयोग ने मतदान कार्मिकों एवं मतदाताओं को खराब मौसम एवं लू से बचाव को लेकर जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए

Anup Dhoundiyal

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment