Breaking उत्तराखण्ड

यूनिफॉर्म सिविल कोड को सरकार संकल्पबद्धः धामी

चंपावत। उत्तराखंड में हम सबके लिए समान कानून की व्यवस्था लाने जा रहे हैं। हमने इसकी घोषणा राज्य में हुए चुनावों से पहले ही कर दी थी अब इस पर हमने काम करना भी शुरू कर दिया है। गोवा के बाद उत्तराखंड ऐसा दूसरा राज्य होगा जहां यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा।
यह बात आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चंपावत में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही गई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मार्च 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से पूर्व इसकी घोषणा की गई थी। हमने राज्य में नई सरकार के गठन के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। समिति की रिपोर्ट आते ही इसे आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के हितों की सुरक्षा के लिए यह कानून जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों से उन्हें जनसंख्या के घनत्व में असंतुलन की खबरें मिल रही थी, उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप से बाहरी लोगों के राज्य में आने और बसने के कारण जो समस्याएं पैदा हो रही है सरकार उन्हें लेकर पूरी तरह से सतर्क है।
देवभूमि की देव संस्कृति को अक्षुण बनाए रखने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। किसी को सूबे का माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था उत्तराखंड कोई बाहरी लोगों की शरण स्थली नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता ने दोबारा भाजपा को जो जनादेश देकर उस पर भरोसा जताया है उनकी सरकार उसके अनुरूप काम करेगी उन्होंने कहा कि हम हर काम जनता की राय और इच्छा के अनुसार ही करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आने वाले दशक को उत्तराखंड के विकास का दशक घोषित किया और यह विकास का लक्ष्य जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते 6 सालों में राज्य के विकास के लिए तमाम काम किए गए हैं। बहुत से काम किए जा रहे हैं लेकिन बहुत सारे काम किए जाने बाकी हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपको यह भरोसा दिला सकता हूं कि भाजपा जो कहती है वह करती भी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उनके लिए अपनी सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी भी थे। चंपावत उपचुनाव का चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंचने वाला है कल उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बनबसा टनकपुर में जनसभाएं करने जा रहे हैं। चुनाव के लिए 30 मई को मतदान होना है तथा 3 जून को चुनाव परिणाम आएगा।

Related posts

सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए 1000 तीर्थ पुरोहित झारखंड जाएंगे

Anup Dhoundiyal

ऑल इंडिया आईपीएससी अंडर-17 बॉयज टूर्नामेंट में बास्केटबॉल कोर्ट पर देहरादून के पेसल वीड स्कूल का रहा दबदबा

Anup Dhoundiyal

संगीत नाद ब्रह्म से उत्पन्न ईश्वरीय तत्व: डी.जी. बंशीधर तिवारी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment