Breaking उत्तराखण्ड

क्लिपिंग को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ साजिश बताया

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मीडिया की उस क्लिपिंग को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ साजिश बताया है जिसमें चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में कंाग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को यह कहते दिखाया गया है कि मैं अकेले चुनाव लड रही थी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की ओर से जारी बयान में प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि सोशल मीडिया में जारी मीडिया क्लिपिंग में कंाग्रेस प्रत्याशी को यह कहते दिखाया गया है कि वे अकेले ही चुनाव लड रही थी तथा कांग्रेस के किसी भी नेता ने उनका साथ नहीं दिया जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी ने इस मीडिया क्लिपिंग को झूठा प्रचार बताते हुए उन्हें तथा पार्टी नेताओं को बदनाम करने की साजिश बताते हुए कहा कि उनके बयान को तोड-मरोड कर एडिट किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसजनों ने एकजुट होकर पूरी ताकत से चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा ने सरकारी मशीनरी के भरोसे चुनाव जीता है।
राजीव महर्षि ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भी झूठी मीडिया क्लिपिंग की जानकारी मीडिया को देते हुए स्पष्ट किया कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया यह मात्र कंाग्रेस पार्टी को बदनाम करने की शरारती साजिश है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया मे चल रही इस मीडिया क्लिपिंग की साजिश का पर्दाफास करेगी तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

Related posts

गायत्री विद्यापीठ के 21 विद्यार्थियों को मिला राज्यपाल पुरस्कार

Anup Dhoundiyal

माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का शिक्षामंत्री ने किया शुभारंभ 

Anup Dhoundiyal

वनाग्नि की घटनाओं को रोकने को जनपदों में वन विभाग के नोडल अधिकारी तैनात किये जाएंः सीएम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment