देहरादून। माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्यों के लिए पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का शुभारंभ राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा किया गया। कोविड-19 के संक्रमण के फलस्वरूप ऑनलाइन शिक्षण की प्रक्रिया पर आधारित है। प्रशिक्षण का उद्देश्य माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों को ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण प्रविधि पर दक्ष करना है। माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों के लिए पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का शुभारंभ राज्य के माननीय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा किया गया है। यह प्रशिक्षण राज्य शैक्षणिक प्रबंधन संस्थान (सीमैट), उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों को ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण प्रविधि पर दक्ष करना है। प्रशिक्षण को केंद्रीग स्टूडियो राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहारदून से प्रसारित किया जा रहा है तथा माध्यमिक विद्यालय जहां पर वर्चुअल आई.सी.टी लैब, जिनकी संख्या 500 है, के प्रधानाचार्यों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री के द्वारा 500 प्रधानाचार्यों, राज्य के सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों, विद्यालयों के विद्यालय के प्रबंध समितियों के सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ वार्तालाप किया गया। प्रशिक्षण के शुभारंभ के दिन 48 विद्यालय के केंद्रीय स्टूडियो में प्रधानाचार्यों से शिक्षा मंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण के फलस्वरूप शिक्षा तथा परीक्षा के बाधित होने के कारण हुई परेशानियों पर सीधी वार्ता की। प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर विद्यालयी शिक्षा विभाग के महानिदेशक आलोक पांडे ने सभी प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे भविष्य में गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु कार्य करें। प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर अपर निदेशक, सीमैट शशि चैधरी द्वारा सभी आंगतुकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण सत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
previous post