Breaking उत्तराखण्ड

अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभः अभिनव

देहरादून। विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने कहा कि अन्तिम पंक्ति पर खड़े लोगों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले।
आज यहां विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक पहुंचाया जाए। सीमान्त जनपदों के लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाए। समाज के अन्तिम पंक्ति पर खड़े लोगों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले, सरकार की इस मंशा को पूरा करने के लिए प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के अलावा अन्य माध्यमों से भी लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाए। विशेष प्रमुख सचिव सूचना ने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं राज्य के विकास के लिए हुए महत्वपूर्ण कार्यों की विभिन्न विभागों से सूचना मांगी जाए, ताकि इनकी आमजन को जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि समय के साथ कार्यों में आधुनिक तकनीक का प्रयोग अधिक हो रहा है। सूचनाओं के आदान-प्रदान में आधुनिक तकनीक एवं बेहतर लोक सम्पर्क के लिए जिला सूचना अधिकारियों एवं सूचना अधिकारियों के विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी विभागों के समन्वय बनाये रखें। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सरकार द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं एवं श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का भी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। विभिन्न विभागों द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं की दी जा रही सुविधाओं के बारे में विभिन्न प्रचार माध्यमों से जानकारी दी जाए। महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं एवं राज्य के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रमुख योजनाओं का आमजन को लाभ मिले, इसके लिए लघु फिल्में भी बनाई गई हैं। बैठक में संयुक्त निदेशक सूचना आशिष त्रिपाठी, के. एस. चौहान, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव एवं रवि बिजारनियां उपस्थित थे।

Related posts

मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 106 पदों पर भर्तियां की विज्ञप्ति जारी

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने मां गंगा का पूजन कर की सर्वकल्याण की कामना

Anup Dhoundiyal

हल्द्वानी-भारी बरसात को देखते हुए एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने जारी किए निर्देश,जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जारी किए गए निर्देश,सभी संसाधनों और उपकरणों से लैस रहे सभी थाना और चौकी प्रभारी,डेंजर जोन क्षेत्रों में भी विशेष रूप से दें ध्यान,नालो और रपटों पर लगाए पुलिस कर्मी, भारी पानी आने पर बरतें सावधानी,डेंजर जोन क्षेत्रों की सूचना तत्काल कराए उपलब्ध: एसएसपी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment