उत्तराखण्ड

मेरीकाम एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

हो चि मिन्ह सिटी (वियतनाम)। एम सी मेरीकाम ने यहां एशियाई महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में अपना छठा पदक पक्का किया। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की मेंग चिए पिन को हराकर 48 किग्रा लाइट फ्लाइवेट वर्ग के अंतिम चार में जगह बनायी। इस 34 वर्षीय ने इस प्रतियोगिता के पिछले चरणों में चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है और अब सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत जापान की सुबासा कोमुरा से होगी।

दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर शुरूआती तीन मिनट में ज्यादा हमले नहीं बोले और दूसरे राउंड में दोनों ने थोड़ी आक्रामकता बरती। मेरीकाम ने अपने खेल में सुधार करते हुए चीनी ताइपे की मुक्केबाज को पस्त कर अगले दौर में प्रवेश किया।

Related posts

लूट का खुलासाः पांच लाख से अधिक की नगदी व बाइक बरामद

Anup Dhoundiyal

आम आदमी पार्टी ने आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय जाकर अनशनरत छात्राओं को दिया समर्थन 

Anup Dhoundiyal

केदारनाथ सीट पर जीत को सीएम धामी ने राष्ट्रवाद और सनातन की जीत बताया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment