Breaking उत्तराखण्ड

नवजात की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप

देहरादून। मसूरी रोड पर नवजात की सिर कटी लाश मिली है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि उन्होंने सड़क किनारे झाड़ियों में सिर कटे नवजात की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही कोतवाल दिगपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने पंचनाम भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि ये लाश किसने यहा फेंकी है, इसका पता लगाने के लिए इलाके में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देर रात को किसी ने नवजात के अर्ध कटे शव को सड़क किनारे फेंका  है। आसपास के हॉस्पिटलों से भी बच्चे के बारे में जानकारी ली जा रही है। शायद उसी से नवजात के बारे में कुछ पता चल जाए। इस मामले में पुलिस ने गहन पड़ताल शुरू कर दी है।

Related posts

गैंगवार के बाद से फरार चल रहा 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट्ट मिलना कांग्रेस के बड़बोले नेताओं पर तमाचाः त्रिवेंद्र

News Admin

द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिलने के बाद भी संस्कृत शिक्षा की स्थिति जस की तस  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment