उत्तराखण्ड

आज़ाद अली ने किया नेहरू का स्मरण

देहरादून।  उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने बाल दिवस के अवसर पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का स्मरण किया। इस अवसर पर आजाद अली ने देहरादून स्थित कांग्रेस भवन पहुँचकर जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।
इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस नेता आज़ाद अली ने कहा कि हम सभी को जवाहरलाल नेहरु के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेहरु जी का जीवन बेेहद सादगी भरा था। सत्य की राह पर चलकर, देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाना उनके जीवन का उद्देश्य था।
आजाद अली ने कहा कि नेहरू जी एक सिद्धांतवादी व्यक्ति थे। उनके महान कार्यों के लिए उन्हें युगो-युगो तक याद किया जाएगा। इस अवसर पर आजाद अली ने पुरानी जेल स्थित नेहरू वार्ड पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित की गई प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने समस्त देशवासियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts

विस अध्यक्ष से शहरी विकास मंत्री कौशिक ने की मुलाकात

Anup Dhoundiyal

विधायकों की गरिमा की रक्षा के लिए पीठ से कठोर निर्णय लिए जाने पर कांग्रेस ने स्पीकर को धन्यवाद ज्ञापित किया

Anup Dhoundiyal

विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर डॉक्टरों ने क्षय रोग को खत्म करने का किया आह्वान

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment