Breaking उत्तराखण्ड

पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा में विसर्जित

-अखिलेश के साथ पूरा परिवार पहुंचा हरिद्वार
-नमामि गंगे घाट पर विधिवत किया अस्थि विसर्जन

हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह की अस्थियां लेकर आज उनका पूरा परिवार सैफई से यहां पहुंचा (चंडी घाट) नमामि गंगे घाट पर विधिवत कर्मकांड पूजा के साथ उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर दिया गया। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह का अभी बीते दिनों लंबी बीमारी के बाद मेंदाता अस्पताल गुड़गांव में निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर परिजनों द्वारा उनके पैतृक गांव सैफई ले जाया गया था जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया था। उनके पुत्र अखिलेश यादव आज 3 चार्टर प्लेन के जरिए अपने पूरे परिवार के साथ नेताजी का अस्थि कलश लेकर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से सड़क मार्ग से उनका काफिला हरिद्वार चंडीघाट पहुंचा।
गंग नहर की सफाई के तहत पानी रोके जाने के कारण वीआईपी घाट पर पानी की कमी के कारण उनके अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम नमामि गंगे घाट पर रखा गया था। यहां उनका अस्थि कलश एक मंच पर रखा गया जहां उनके सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा 40 मिनट तक चले कर्मकांड के बाद उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर दिया गया। इस अवसर पर अखिलेश के साथ उनकी पत्नी तथा चाचा शिवपाल यादव सहित परिवार के 14-15 लोग मौजूद थे। इस दौरान घाट पर अन्य किसी का प्रवेश वर्जित रखा गया। उनके समर्थकों की भारी भीड़ के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, किच्छा से विधायक राजेश शुक्ला व यतिश्वनानंद भी मौजूद रहे।

Related posts

मुख्य सचिव ने कुंभ के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Anup Dhoundiyal

कुम्भ मेला 2021एम्पावर्ड कमिटी की बैठक

News Admin

दून एक्सपो में लोगों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment