Breaking उत्तराखण्ड

उदियाबाग व गुडरिच के मजदूरों ने मनाया मई दिवस

केंद्र व राज्य के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ लगाए नारे

विकासनगर। चाय बागान श्रमिक संघ ;सीटू, उदियाबाग, गुडरिच के मजदूरों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संघ के अध्यक्ष नंदलाल की अध्यक्षता में मई दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम गुडरीच फैक्ट्री गेट पर झण्डा आरोहण किया गया। चाय बागान यूनियन के संस्थापक का. छोटेलाल, रघुनंदन प्रसाद यादव, मुन्नालाल, मेलाराम व विरेंद्र भंडारी को श्ऱद्धांजलि अर्पित की तथा मई दिवस के अमर शहीदों के प्रति एक मिनट का मौन रखा गया, श्रमिकों ने केंद्र व राज्य के मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में नारे लगाए।
सभा संचालन करते हुए संघ के सचिव देवानंद पटेल ने कहा कि 1 मई 1886 के शिकागो आंदोलन के उन शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है जिन्होंने 8 घंटे के कार्य दिवस और मजदूर वर्ग के अधिकारो को स्थापित करने के संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति दी।
सीटू के प्रांतीय महामंत्री का. लेखराज ने कहा कि मौजूदा दौर में देश एवं दुनिया में नई आर्थिक औद्योगिक नीतियों को लागू कर केंद्र की मोदी सरकार आज स्वयं पूंजीवादी शोषण व्यवस्था को बढ़ावा दे रही है। जिससे कामकाजी लोगो के जीवन में शोषण और श्रम की लूट लगातार बढ़ती जा रही है। सरकारी एवं लाभकारी संस्थाओं को सरकार द्वारा निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है और राष्ट्रीय संसाधनो को मुठ्ठी भर पूंजीपतियों एवं कारपोरेट घरानों को कोड़ियों के भाव बेचा जा रहा है जिससे गरीब ओर गरीब, अमीर ओर अमीर हो रहा है।
किसान सभा के का. राजेंद्र पुरोहित ने संघ की 29 श्रम कानूनो के स्थान पर लाई गई चारों श्रम संहिताओं को रद्द करने और 12 घंटे काम के आदेश को रद्द करने की मांग की है। साथ ही लाॅकडाउन में हुई वेतन कटौती का भुगतान और न्युनतम वेतन बढ़ाने, रिक्त पड़े पदो पर भर्ती किए जाने सहित कई मांगों का शीघ्र्र निस्तारण करने की भी मांग उठाई।
सभा में का. भगवंत पयाल, विजय, सोनू, चंद्रपाल यादव, जगदीश, दीपक, संजय, साजन, सन्नो, अनीता, महेश, इंद्रेश, मनोहर लाल, चमन देई व ग्राम पंचायत एटनबाग के प्रधान प्रवीन कुमार आदि ने अपने विचार रखे।

Related posts

शूटिंग के दौरान बिगड़ी सनी लियोनी की तबीयत, पहुंची अस्पताल

News Admin

भाई को बचाने के लिए गंगा में कूदी दो बहनें, तलाश जारी

Anup Dhoundiyal

जैन समाज ने की उत्तम तप धर्म पर पूजा अर्चना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment