Breaking उत्तराखण्ड

आयुष्मान योजना में आठ और निजी अस्पताल हुए सूचीबद्ध

देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण। आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उपचार सेवाएं देने वाले अस्पतालों के बेड़े में आठ निजी अस्पताल और जुड़ गए हैं। इनमें दो अस्पताल सीमांत पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़ के भी शामिल हैं। हाल ही में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने योजना के निर्धारित मानकों की कसौटी पर कसते हुए उनकी सूचीबद्धता पर मुहर लगाई है।
गौरतलब है कि पूर्व में प्रदेश के 102 सरकारी व 126 प्राइवेट अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत सेवाओं के लिए सूचीबद्ध किया गया था। अब सूबे के दूरस्थ जनपद पिथौरागढ़ में संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज तथा रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर को सूचीबद्ध किया गया है। इसके अलावा देहरादून जनपद में स्पंदन हार्ट सेंटर, हरिद्वार में भगवती हॉस्पिटल तथा उधम सिंह नगर में द मेडिसिटी रूद्रपुर, नरूला हॉस्पिटल, इमेज आई हॉस्पिटल व महाजन हॉस्पिटल सूचीबद्ध हुए हैं। प्रदेश में अब 102 सरकारी और 134 प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही आयुष्मान योजना की सूचीबद्धता में कुल 236 अस्पताल हो गए हैं। इन आठ अस्पतालों में संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज पिथौरागढ़, रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर पिथोरागढ़, स्पंदन हर्ट सेंटर देहरादून, द मेडिसिटी रूद्रपुर, नरूला हॉस्पिटल उधमसिंहनगर, इमेज आई हॉस्पिटल उधम सिंहनगर, भगवती हॉस्पिटल हरिद्वार व महाजन हॉस्पिटल उधमसिंहनगर शामिल हैं।

Related posts

देहरादून पहुंचने पर भाजपा प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी का हुआ भव्य स्वागत

Anup Dhoundiyal

105 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बनाया जाएगा सुपरवाइजर :रेखा आर्या

Anup Dhoundiyal

देहरादून प्रदेशभर में जोर शोर से मनाया जा रहा है हरेला पर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य डी .बी एस कॉलेज में बीज बम अभियान में करी शिरकत बच्चो ने माला पहनाकर किया राज्यपाल का स्वागत बच्चो को सिखाये जाएंगे बीज बम बनाने के तरीके राज्यपाल, विधायक यमनोत्री और गंगोत्री भी रहें कार्यक्रम में मौजूद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment