Breaking उत्तराखण्ड

मुख्य सचिव डा. एसएस संधू को मिला सेवा विस्तार

-सरकार ने 6 माह के लिए बढ़ाया कार्यकाल

देहरादून। उत्तराखंड शासन से आज की सबसे बड़ी खबर प्रदेश के मुख्य सचिव के सेवा विस्तार से जुड़ी है। राज्य के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को केंद्र से आगामी 6 महीने के लिए सेवा विस्तार मिल गया है। सेवा विस्तार मिलने से प्रदेश की तमाम योजनाओं पर भी इसका सीधा असर दिखाई देगा। गौर हो कि मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार मिल गया है। बता दें कि मुख्य सचिव इसी महीने 31 जुलाई को रिटायर्ड हो रहे थे और पिछले लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा तेज थी कि उनको सेवा विस्तार दिया जा सकता है। हालांकि इस पर सस्पेंस बरकरार था और इन सभी आशंकाओं को विराम देते हुए आखिरकार केंद्र की तरफ से मुख्य सचिव को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार से जुड़ा आदेश जारी हो गया है। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
इसी महीने 5 जुलाई को उन्होंने मुख्य सचिव के तौर पर अपना दो साल का कार्यकाल पूरा किया है। राज्य में तमाम योजनाओं को लेकर मुख्य सचिव बेहद गंभीर दिखाई देते हैं। साथ ही राज्य के वित्त हालातों को बेहतर करने के साथ केंद्रीय योजनाओं और इन्वेस्टमेंट प्रदेश में लाने के लिए भी उनकी तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के गतिमान होने के बीच मुख्य सचिव के कार्यकाल के विस्तार की आशंका व्यक्त की जा रही थी और इसे इन योजनाओं के लिए जरूरी भी माना जा रहा था। लिहाजा केंद्र की तरफ से मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार दे दिया गया है। इस तरह अब मुख्य सचिव के तौर पर वो 2024 जनवरी तक काम करते रहेंगे।
मुख्य सचिव एसएस संधू को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विश्वास पात्र माना जाता है।  प्रधानमंत्री कार्यालय उनके सेवा विस्तार के पक्ष में था। डॉ संधु प्रधानमंत्री की गुड बुक में हैं। वहीं दूसरी तरफ मुख्य सचिव डॉ.एस.एस. संधु ने सचिवालय में राज्य में युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की जानकारी युवाओं तक पहुंचाने के लिए आयोजित किए जा रहे युवा महोत्सव-2023 की तैयारियों के संबंध में बैठक की।
कौशल विकास विभाग अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में युवा महोत्सव आयोजित करने जा रहा है। इस महोत्सव के माध्यम से राज्य सरकार के सभी विभाग अपनी कौशल विकास और रोजगारपरक योजनाओं को युवाओं के समक्ष रखेंगे। इस महोत्सव के दौरान सभी विभाग युवाओं के लिए अपने स्टॉल लगाएंगे, युवाओं के लिए काउंसिलिंग सेशल और प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को युवा महोत्सव गढ़वाल एवं कुमाऊँ दोनों मंडलों में आयोजित किए जाने के निर्देश दिए।

Related posts

महिला से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो

News Admin

जुगाड़बाजी नहीं तो और क्या , मूल तैनाती जाये भाड में

Anup Dhoundiyal

सीएम ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को अर्पित की श्रद्धांजलि

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment