झिंझाना,एसपी शामली द्वारा कियें गये फेर बदल के चलते झिंझाना थानाध्यक्ष भगवतसिंह को छह माह पूरे होने पर कैराना कोतवाली का इंचार्ज बनाया गया है। उनके विदाई समारोह में कसबे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से सैकडो लोगो ने भाग लेकर उनके द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुए विदाई दी है।
सोमवार को थाना प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में बोलते हुए कसबे के आर्य समाज के प्रधान अशोक बहादूर गोयल ने कहा कि पुलिस अधिकारी तो आते जाते रहते है। लेकिन भगवतसिंह ने निकाय चुनावो में जो महत्व पूर्ण भूमिका निभाई है। वह काबिले तारीफ है। चुनाव व मतगणना के दिन कस्बे में कोई अप्रिय घटना घटित नही होने दी है। सभी वर्गो को साथ लेकर चले है। नव निर्वाचित चेयर मैन नौशाद कुरैशी ने कहा की थाना प्रभारी ने निष्पक्ष चुनाव कराया है। जो कसबे के इतिहास में पहली बार है। हर चुनावो में छोटी बडी घटनाऐ हुई है। लेकिन इस चुनाव में कही कोई घटना नही होने दी है। थाना प्रभारी भगवतसिंह ने विदाई भाषण में कहा कि जो प्यार झिंझाना व देहात क्षेत्र के लोगो का मिला है। उसे याद रखूगा।
स्मारोह में व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद संगल, राकेश गर्ग, सलीम ,सुभाष, राजू प्रधान जैनपुर, अयूब गोंगावान, आशीष मित्तल, आनंद चंचल, विजेंद्र कश्यप, राजकुमार शर्मा, अमित वाल्मीकि, जनैश्वर प्रजापत, नावेद, वसीम कुरैशी, सतीश कश्यप, महमूद मंसूरी, शिवकुमार, इलियास सभासद आदि सैकडो गणमान्य लोग मौजूद रहे है।
previous post
next post