झिझाना / शामली – मरीज को लेने जा रही एंबुलैस में पीछे से आये कार चालक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते कार सवार दो युवक घायल हो गये घायलो को झिझाना सीएचसी में उपचार दिलाया गया है। ऐबूलैंस के चालक ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना सोमवार की शायं लगभग पांच बजे की है झिंझाना, सीएचसी से 108 एबूंलैस का चालक सोहनबीरसिंह व इएमटी हेमेंद्र सिंह मरीज को लेने के लिये गढी थाना क्षेत्र के गांव राझड से मरीज को छोडकर वापस लौटते समय उन रोड पर मां काली के मंदिर के निकट पीछे से तेज गति से आई स्वीप्ट कार के चालक ने उसमें टक्कर मार दी कार को चंदू पुत्र निजाम निवासी मौहल्ला आलकला कैराना चला रहा था। साथ में साबिर निवासी कैराना भी था। दुर्घटना में दोनो को मामूली चोटे आई लेकिन एंबूलैस के चालक व इएमटी घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलो को झिंझाना सीएचसी में भर्ती कराया। एंबूलैंस के चालक सोहनबीरसिंह ने कार चालक चंदू के खिलाफ थाना झिंझाना में तहरीर दी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत किया जा रहा है।
previous post