उत्तरप्रदेश

 नवनिर्वाचित अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह

शामली – नगर पालिका और नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम मंगलवार को श्री हनुमान धाम स्थित अग्रसैन भवन हुआ। जनपद की 10 निकायों की सरकार ने शपथ ग्रहण की । जिसके बाद निकाय क्षेत्रों में विधिवत तौर पर विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। सभी निकाय अध्यक्ष व सदस्य बोर्ड बैठकों में विभिन्न प्रस्ताव पारित कर अपने-अपने क्षेत्र के विकास की रफ्तार बढ़ाने का कार्य करेंगे। जनपद में 10 निकायों के अध्यक्ष व 170 सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई।
वी.ओ.- नगर पालिका परिषद शामली से नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंजना बंसल और सभी 25 वार्डों के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शामली के हनुमान धाम स्थित अग्रसेन भवन में उपजिलाधिकारी शामली सुरजीत सिंह पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में प्रख्यात कवि हरिओम पंवार के अलावा राजनीतिक दलों के नेताओं को भी बुलाया गया है।
वहीं, एलम, बनत, थानाभवन और जलालाबाद में भी एसडीएम शामली ने ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। नगर पालिका परिषद कैराना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजी अनवर सहित वार्ड सदस्यों को कैराना स्थित जगदीश प्रसाद महाविद्यालय में एसडीएम कैराना पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

Related posts

शामली के एक मन्दिर में पूजते है,गदर के सूरमा

News Admin

पावरलूम मजदूरों ने कमिश्नरी पर धरना-प्रदर्शन

News Admin

मार्बल की ढांग के नीचे दबने से दो युवकों की मौत

News Admin

Leave a Comment