उत्तरप्रदेश

पत्रकारों के थाने में घुसने पर रोक के आदेश

बरेली (उ.प्र.)। उ0प्र0 के बरेली में आई0पी0एस0 अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने पत्रकारों के घुसने पर रोक के लिखित आदेश जारी किये हैं।
ए0एस0पी0 पद पर तैनात अशोक कुमार मीणा ट्रेनी आई0पी0एस0 है। इनके अधिकार क्षेत्र में तीन थाने सुभाषनगर, किला एवं सी.बी. गंज आते हैं। इन्होंने लिखित आदेश में कहा है कि पत्रकारों के असमय थाने आने-जाने से सरकारी काम प्रभावित होता है। अतः पत्रकार दिन में केवल एक बार ही थाने जा सकते हैं। आई0पी0एस0 के इस तुगलकी फरमान से पत्रकारों में भारी रोष है। पत्रकारों ने एस0एस0पी0 जोगेन्द्र कुमार, एवं ए0डी0जी जोन प्रेम प्रकाश को अपनी नाराजगी से अवगत करा दिया है।

Related posts

गडडा युक्त सडके का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के आधार पर जल्द करे – जिलाधिकारी

News Admin

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव 23 से 28 मार्च तक

News Admin

मेरठ में 29 दिसम्बर को मनाया जायेगा राजेश खन्ना का बर्थ डे,

News Admin

Leave a Comment