News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

उत्तराखंड के किसान हिमाचल और गुजरात में सेब, कीवी, कृषि व डेयरी उत्पादों का करेंगे अध्ययन

देहरादून। उत्तराखंड के किसान हिमाचल और गुजरात से सेब, कीवी व पर्वतीय फलों और कृषि, डेयरी और डेयरी उत्पादों का अध्ययन करेंगे। प्रदेश के 26 किसान हिमाचल और गुजरात के पांच दिवसीय अध्ययन भ्रमण पर 26 अक्टूबर को रवाना होंगे। सेब, कीवी और पर्वतीय फलों के अध्ययन हेतु हिमाचल और कृषि डेयरी व डेयरी उत्पादों के अध्ययन भ्रमण के लिए चयनित 13- 13 किसान गुजरात जाएंगे।
प्रत्येक जनपद से दो किसानों का अध्ययन भ्रमण को लेकर चयन हो गया है चयन समिति के द्वारा चयनित यह सभी 26 किसान 13-13 की संख्या में अलग-अलग हिमाचल और गुजरात के पांच दिवसीय अध्ययन भ्रमण पर इसी महीने 26 अक्टूबर को रवाना होंगे प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के द्वारा यह अध्ययन भ्रमण करवाया जा रहा है  अध्ययन भ्रमण को लेकर निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। सहकारिता विभाग इन उत्कृष्ट किसानों को हिमाचल और गुजरात के पांच दिवसीय अध्ययन भ्रमण पर भेज रही है। अध्ययन भ्रमण के पश्चात इन सभी किसानों के द्वारा किसान सेमिनार सहकारिता सम्मेलन और अन्य किसानों को प्रशिक्षित करने के लिए  भेजा जाएगा जिससे यह अन्य सेब कीवी डेयरी उद्यान कृषि के क्षेत्र से जुड़े किसानों को भी प्रशिक्षण दे सकें।

Related posts

प्रधानों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10000 की सहायता दिया जाना ऊंठ के मुंह में जीराः कांग्रेस

Anup Dhoundiyal

वॉलीबाल में प्रेजिडेंसी स्कूल ने बालक एवं बालिका वर्ग के मैच जीते

Anup Dhoundiyal

दून विश्वविद्यालय में डॉ. नित्यानन्द हिमालयी शोध एवं अध्ययन केन्द्र का सीएम ने किया लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment