देहरादून। राजधानी के राजपुर रोड स्थित स्नाइपर शूटिंग अकादमी के 31 निशानेबाजों ने 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है। इनमें से 20 निशानेबाजों ने राइफल इवेंट और 11 निशानेबाजों ने पिस्टल इवेंट में क्वालिफाई किया है।
स्नाइपर शूटिंग अकादमी के संचालक अनिल ठाकुर ने बताया कि राइफल इवेंट 15 नवंबर से दिल्ली में डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में होंगे और पिस्टल इवेंट भोपाल के एमपी स्टेट शूटिंग रेंज में खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि अकादमी से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी खिलाड़ी जोर शोर से तैयारियों में जुट गए हैं ताकि राष्ट्रीय टीम में उनका स्थान पक्का हो सके। उन्होंने कहा कि उन्हें अटूट विश्वास है कि ये खिलाड़ी आने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।