उत्तरप्रदेश

राशन डीलर पर गाली गलौच व राशन वितरित न करने का आरोप लगाया है

शामली। गांव सिलावर के दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर राशन डीलर पर गाली गलौच करने तथा राशन वितरित न करने का आरोप लगाया है। उन्होने मामले में जांच कर राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
गुरूवार को जनपद के गांव सिलावर निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम सुरजीत कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव हा राशन डीलर सुभाषचंद एक दबंग किस्म का व्यक्ति है। ग्रामीण राशन लेने के लिए जाते है तो गाली गलौच पर उतारू हो जाता है। उन्होने आरोप लगाया कि उपभोक्ता राशन लेने के लिए जाता है तो कार्ड में मिटटी तेल तथा राशन दोनों चढा देता है, लेकिन ग्रामीणों को वितरित नही करता है। उन्होने निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली करने का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों ने राशन डीलर की जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस अवसर पर पंकज कुमार, बुद्धू, ब्रहम सिंह, महबूब, आशू, सरला, अरविन्द कुमार, रणधीर, प्रवीन कुमार, धर्म सिंह, मनीष कुमार, राजकुमार, मुनेश, राजा जैन आदि मौजूद रहे।

Related posts

उत्तराखण्ड को वीर सैनिकों की वजह से विशिष्ट पहचान मिली: त्रिवेन्द्र सिंह रावत

News Admin

डेंगू पर काबू पाने में नाकाम रही सरकार- हरीश रावत

Anup Dhoundiyal

जीएसटी की गोष्ठी में व्यापारियों ने बताईं समस्याएं, सीए-अफसरों ने किया समाधान

News Admin

Leave a Comment