उत्तरप्रदेश

शीत हवाओं का प्रकोप लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त

शामली- शहर में छाये कोहरे तथा चल रही ठंड हवाओं ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। गुरूवार को भी शीत हवाओं को प्रकोप बना रहा। पिछले तीन दिनों से बढती ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया हे। लोग गर्म कपडों का सहारा लेते नजर आए। सवेरे घने कोहरे के बाद शुरू हुई ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग घरों में भी दुबके रहे। कोहरे के कारण रेल व सडक यातायात भी प्रभावित हो रहा है, ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है जिसके चलते यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
पिछले दो दिनों से सूर्य देव के दस्तक न दिने से ठंड बढती जा रही है। गुरूवार को आसमान में घना कोहरा छाए रहने से वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को भी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। सवेरे से ही कोहरा और शीत हवाओं के चलने से कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। बुधवार को भी कोहरे का असर बना रहा। सुबह के समय घना कोहरा होने के चलते काफी ठंड रही। छात्र-छात्राओं को भी कोहरे में ही स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पडा। कई अभिभावक तो खुद ही अपने बच्चों को स्कूल लेकर पहुंचे। कई स्थानों पर तो लोगों को आग जलाकर हाथ तापते तक देखा गया। दोपहर बाद कोहरे के छंटने व हल्की धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। दूसरी ओर कोहरे के कारण जहां वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है वहीं रेल व सडक यातायात भी प्रभावित हो रहा है। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंच रही है जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सबसे ज्यादा दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्री प्रभावित हो रहे हैं जो कई गुना किराया देकर बसों आदि से दिल्ली जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। वहीं कोहरे के कारण बसों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड पर भी यात्रियां को बसों का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है।

Related posts

मादक पदार्थों की बिक्री से लेकर जुआ-सट्टेबाजी ज़ोरों पर, पुलिस मौन

News Admin

पत्रकारों के थाने में घुसने पर रोक के आदेश

News Admin

किसानों ने बजाज शुगर मिल पर पहुंचकर जमकर काटा हंगामा

News Admin

Leave a Comment