News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सैक्स रैकेट का खुलासा, संचालिका सहित तीन गिरफ्तार

उधमसिंहनगर। एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग टीम द्वारा एक घर में छापेमारी कर सैक्स रैकेट की संचालिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री व हजारों की नगदी बरामद की गयी है। टीम द्वारा मौेके से तीन महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया है।
लिी जानकारी के अनुसार बीती देर शाम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली की थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्रांर्तगत फुलसुंगा में एक महिला द्वारा अपने घर में कई गरीब व बेसहारा महिलाओं को रखकर उन्हें पैसों का लालच देकर वेश्यावृत्ति की जा रही है जहाँ आए दिन लोगों की भीड़ लगी रहती है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा स्थानीय जनता व ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस के साथ संयुत्तफ रूप से उक्त महिला के घर पर छापेमारी की गयी तो मौके पर महिला (संचालिका) सहित चार महिलाए व दो पुरूष अनैतिक कार्य करते मिले। टीम को मौके पर काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री व 3 हजार 500 रूपये की नगदी बरामद हुई। पूूछताछ पर संचालिका द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा एक चारपहिया वाहन खरीदा गया जिसकी किस्त वह जमा नहीं कर पा रही है और अपना नया घर बनाने के लिये उसके द्वारा अपने घर पर ही गरीब और बेसहारा महिलाओं को रखकर उनसे वैश्यावृत्ति करायी जाती है। जिसमें से कुछ ही पैसे वह महिलाओं को देती है बाकी स्वयं रखकर अच्छे पैसे कमा कर वाहन की किस्त जमा कर लेती है। ग्राहकों को लाने का काम (संजय और गोवर्धन ) करते है, जिनको कस्टमर के हिसाब से वह पैसे देती है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये संचालिका सहित तीन लोगों के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैम्प में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

जिम सेंटर, स्वीमिंग-पुल और क्लब 31 मार्च तक बन्द रखने के आदेश

Anup Dhoundiyal

प्रेम विवाह से नाराज भाई ने गर्भवती बहन की गोली मारकर की हत्या

Anup Dhoundiyal

लाखों की चरस सहित दो लोग गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment