हल्द्वानी। पुलिस ने दो नशा तस्करों के गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
जिले में इन दिनों नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस अब तक कई नशा तस्करों को जेल भेज चुकी है। इसी कड़ी में बनभूलपुरा पुलिस ने गौला पार्किंग के पास दो युवकों को धर दबोचा। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 208 ग्राम चरस बरामद की है। पकड़े गए युवकों में सलमान निवासी गफ्फारी मस्जिद के सामने बनभूलपुरा और इस्लाम पुत्र मौ. अजगर निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया।
next post