News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयारः भट्ट

हल्द्वानी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए भाजपा अपनी रणनीति को धार देने में जुटी हुई है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है, जिसको देखते हुए हर जिला संगठन को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के विभिन्न वर्गों के कार्यक्रम, इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में भी कार्यकर्ताओं की भागीदारी तय की जा रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्येक विधानसभा के हर मंडल में 11 लोगों की टोली के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पूर्वांचल के युवाओं का सम्मेलन और सिख युवा सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है। पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के बारे मैं पूछने पर उन्होंने कहा कि कमल का फूल हमारा लोकसभा प्रत्याशी होगा और जिसे भी यह सिंबल मिलेगा उसे कार्यकर्ता चुनाव लड़ायेंगे। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट,जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट,प्रदेश प्रवक्ता हेमंत दिवेदी,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related posts

उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों का कोविड के नाम पर बार्डर पर हो रहा उत्पीड़नः प्रीतम सिंह

Anup Dhoundiyal

जीजीआईसी राजपुर रोड दून में सीएम ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 03 स्मार्ट विद्यालयों का किया लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

बचपन से कलाकार बनना चाहते थे बोमन ईरानी

News Admin

Leave a Comment