News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर डीएम ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश  

देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी उप जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शाम को वर्चुअल माध्यम से बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारी अपने-अपने दायित्वों कों भलीभांति समझ लें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए विभिन्न एप्प की जानकारी रखें साथ ही आईडी एवं अभिलेखों के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने निर्देशित किया कि विभिन्न एप्प पर प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण एवं समयावधि का ध्यान रखने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने निर्देशित किया सभी एआरओ अपने क्षेत्र में  पोलिंग बूथ का निरीक्षण करें तथा यदि कहीं पर बदलाव किये जाने हैं, उसकी कारण सहित संस्तुति भेजें।  वर्चुअल बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी झरना कमठान, उप जिलाधिकारी दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी चकराता हरिगिरि गोस्वामी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहरा आदि जुड़े रहे।

Related posts

विधायक सविता कपूर ने दिलाई विकसित भारत संकल्प की शपथ

Anup Dhoundiyal

निमोनिया से होने वाली बच्चों की मौत पर चिंता जताई

Anup Dhoundiyal

पीएम-उषा के तहत उत्तराखंड को मिले 120 करोड़ः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment