देहरादून। एक साल से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी दुष्कर्म का आरोपी बदमाश को एसटीएफ ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक महिला के साथ मारपीट व बलात्कार के प्रकरण में थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर में दर्ज मुकदमें में कुख्यात अपराधी गुरमेज सिंह पुत्र खजान सिंह निवासी कथूलिया नानकमत्ता जनपद ऊधमसिंहनगर की धरपकड़ हेतु उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा देर रात को सहारनपुर उ.प्र. में दबिश देकर पिछले एक वर्ष से फरार कुख्यात ईनामी गुरमेज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि उक्त अपराधी वर्ष 2020 में एक महिला के सम्पर्क में आया और उसको अपने झूठे वादों में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध सम्बन्ध बनाये। जब महिला ने शादी करने का दबाव बनाया तो अपराधी गुरमेज सिंह वहॉ से फरार हो गया। जिसके बाद महिला द्वारा अपराधी गुरमेज सिंह के खिलाफ थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी गुरमेज सिंह तब से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी एसटीएफ की रडार में था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ एक वर्ष से लगातार प्रयास कर रही थी। जिसके फलस्वरूप देर रात आरोपी गुरमेज सिंह की गिरफ्तारी जनपद सहारनपुर उ.प्र. क्षेत्रान्तर्गत से सम्भव हो सकी। बताया कि आरोपी खानाबदोश किस्म का व्यक्ति था, जो मुकदमा होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था तथा किसी प्रकार से अपने परिवार व रिश्तेदारो से सम्पर्क में नहीं था। इसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ द्वारा रणनीति बनाते हुये मैनुवली एवं सर्विलांस के माध्यम से सूचना एकत्रित की गयी जिसके कारण आरोपी गुरमेज की गिरफ्तारी सम्भव हो पायी।