उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड

अचानक चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

देहरादून। सोमवार शाम को करीब सवा छह बजे ईसी रोड पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने बमुश्किल कार से भागकर जान बचाई। आग लगने से ईसी रोड पर हड़कंप मच गया और जाम लग गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, अंकुर बालियान पुत्र रविन्द्र वालियान अपनी स्विफ्ट कार से ईसी रोड पर चल रहे थे। अचानक उनकी कार के पीछे से आग की लपटें उठने लगीं। जिससे वह घबरा गए और कार से बाहर निकल गए। कार में आग लगने से आसपास से गुजर रहे लोगों में भी हड़कंप मच गया और वहां भीड़ एकत्र हो गई।

सड़क पर भीड़ लगने से ईसी रोड पर जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ि‍यों ने आग पर काबू पाया। आग से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Related posts

पूर्व सीएम कोश्यारी ने राज्यपाल से की भेंट

Anup Dhoundiyal

Merry Christmas: जन्में प्रभु यीशु, आधी रात से ही शुरू हुआ उत्सव

News Admin

गोद लिए गए गांव झाझरा की प्रधान ने की राज्यपाल से भेंट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment