News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

राज्यपाल ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी की

नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी की। इस अवसर पर राज्यपाल को बाघ के भी दीदार हुए। राज्यपाल ने कहा ‘‘वन्यजीवों एवं पक्षियों की प्रजातियों के निवास स्थल विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी की। वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांचकारी जंगल सफारी डेस्टिनेशन के रूप में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क वन्य जीवन की अद्भुत दुनिया है। यहां हरे-भरे जंगल, शांत वातावरण और वन्य जीवों के दृश्य सब कुछ मंत्रमुग्ध कर देने वाला रहा।’’राज्यपाल ने कहा कि वन एवं वन्य जीव उत्तराखंड की अमूल्य संपदा हैं, इन्हें संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस समृद्ध संपदा को संरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए, जिससे हमारी देवभूमि और समृद्ध होगी।

Related posts

एमआई-17 हेलीकाप्टर से नरेंद्रनगर रेंज में बुझाई  जंगल में लगी आग

Anup Dhoundiyal

विधानसभा अध्यक्ष ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित

Anup Dhoundiyal

केदार घाटी मे विकास और सनातन के सरंक्षण को जनता देगी मतः सुरेश जोशी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment